लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईएएस समेत आठ एचएएस अधिकारियों के तबादले

PRIYANKA THAKUR | 12 अप्रैल 2022 at 5:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

हिमाचल सरकार ने 20 आईएएस व 8 एचएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। इस संबंध में मंगलवार को मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत आईएएस निशा सिंह से वन विभाग वापस ले लिया गया है। उनके पास अब ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, प्रशासनिक सुधार विभाग रहेगा। आईएएस भरत खेड़ा के पास पास लोक निर्माण विभाग के अलावा गृह एवं विजिलेंस, जीएडी, एसएडी, सैनिक कल्याण और संसदीय मामले विभाग का कार्यभार भी रहेगा।

प्रधान सचिव डॉ. रजनीश से तकनीकी शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव शुभाशीष पंडा को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपते हुए कर एवं आबकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी दिया गया है। आईएएस जेएम पठानिया को राज्य बिजली बोर्ड में निदेशक कार्मिक एवं वित्त का कार्यभार दिया गया है। सुदेश कुमार मोक्टा को विशेष सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन का कार्यभार दिया गया है।

प्रधान सचिव शिक्षा रजनीश का प्रशासनिक कद बढ़ाते हुए उन्हें वन विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है। प्रधान सचिव भरत खेड़ा को लोकनिर्माण विभाग दिया गया है। आईएफएस राजेश शर्मा को निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा विनोद कुमार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक धर्मशाला का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। इनके पास एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा। आईएएस ललित जैन को पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीक विभाग का निदेशक बनाया गया है। इनके पास विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण के लिए राज्य परिषद के सदस्य सचिव का कार्यभार भी रहेगा।

आईएएस हरिकेश मीना को निदेशक ऊर्जा के अलावा हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है आईएएस देवेश कुमार से प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार वापस लिया गया है। आईएएस राजेश्वर गोयल को खाद्य आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। आईएएस मनमोहन शर्मा अब शिमला स्मार्ट सिटी के सीईओ और प्रबंध निदेशक का कार्यभार देखेंगे। इनके पास शिमला जल प्रबंधन निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा। हिम ऊर्जा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुपाली ठाकुर को शहरी विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया।

रीमा कश्यप को हिमाचल एग्रो इंडस्ट्री कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इनके पास हिमाचल एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। आईएएस अनुराग चंद्र को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। आईएएस राहुल कुमार को हिम ऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस सोनाक्षी सिंह तोमर हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम सोलन के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालेंगी।

इनके पास महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। आईएएस गंधर्व राठौर को एडीसी कांगड़ा लगाया गया है। आईएएस मनीष कुमार को एडीसी सिरमौर लगाया गया है। आईएएस अजय कुमार यादव रेजीडेंट कमिश्नर पांगी के पद पर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा आठ एचएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841