हिमाचल में पिछले डेढ़ सप्ताह की कोविड मौतों पर खुलासा, नहीं लगा एक भी टीका

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान बड़ी तेजी से चला हुआ है। सभी जिले 30 नवंबर तक दोनों डोज का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने में जुटे हुए हैं। बावजूद इसके पिछले डेढ़ सप्ताह के दौरान अब तक जो 13 मौतें कोविड-19 के चलते हुई है, वह वे लोग हैं जिन्हें कोविड-19 का एक भी टीका नहीं लगा था।

राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से जवाब तलब किया है। उधर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रदेश में कुल 40 संक्रमितो ने दम तोड़ा है।

इनमें 12 मृतकों को एक तथा 15 को कोविड-19 की दोनों डोज लग चुकी थी। वहीं इन में दम तोड़ने वाले 13 लोग ऐसे थे जिन्होंने एक भी टीका नहीं लगवाया था। उधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।


Posted

in

,

by

Tags: