apple-drone.jpg

हिमाचल में ड्रोन से होगी सेब की ढुलाई ,दो कंपनियों ने तैयार किया 100 किलो वजन उठाने वाला ड्रोन

HNN/ शिमला

प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत के साथ ही नए-नए प्रयोगों का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसा ही एक प्रयोग विग्रो और स्काई एयर कंपनी ने मिलकर किया है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर एक 100 किलोग्राम भार उठाने वाला ड्रोन तैयार किया है। इस ड्रोन की मदद से सेब की 4 पेटियों को एक साथ उठाया जा सकता है। जल्द ही राज्य सरकार से इसे उड़ाने की मंजूरी लेकर दूसरी सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

बता दें कि पिछले साल 20 किलो सेब को ड्रोन से उठाने के सफल ट्रायल के वाद अब 100 किलो सेब उठाने की तैयारी की जा रही है। विग्रो कंपनी के मैनेजर दिनेश नेगी ने बताया कि ड्रोन से सेब ढुलाई के लिए कंपनी ने 3-4 लोकेशन भी चिह्नित कर दी हैं, जहां ड्रोन के जरिए सेब को मंडियों तक पहुंचाया जाना है। किन्नौर के अलावा नारकंडा के ओड़ी और रोहड़ू में 2-3 जगह से ड्रोन से सेब ढुलाई की योजना है।

ड्रोन की मदद से सेब की ढुलाई करने से वक्त की बचत तो होगी ही साथ ही सेब की क़्वालिटी भी बरकरार रहेगी क्योंकि ढुलाई में लगने वाले ज्यादा समय से सेब की क़्वालिटी पर भी असर पड़ता है।


Posted

in

,

by

Tags: