HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने आगामी दिनों के दौरान राज्य में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के पांच जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 12 अप्रैल को बारिश के आसार हैं।
ऐसे में अब अगर बारिश होती है तो एक तरफ जहां फसलों को संजीवनी मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को भी गर्मी से राहत मिल सकती है। बता दें कि इन दिनों राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ो तक गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में पेयजल किल्लत गहराने लग पड़ी है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841