HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर झूठी गारंटियों के आधार पर सत्ता में आने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी वायदों को पूरा करने के बजाय डेढ़ लाख सरकारी पदों को समाप्त कर दिया और 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की झूठी गारंटियों में 300 यूनिट फ्री बिजली देने, 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देने, गाय का दूध 80 रुपये और भैंस का दूध 100 रुपये लीटर खरीदने जैसे वायदे शामिल थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ की वजह से आज कांग्रेस के नेताओं और उनके बयानों को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की झूठी गारंटियों को विधानसभा में भी उठाया था और पार्टी आगे भी यह काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों की राजनीति समाप्त हो गई है और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अब हिमाचल के नेताओं से किनारा कर रहा है।