लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल बजट सत्र: सीएम और मुकेश अग्निहोत्री में तीखी नोकझोंक, सरकार पर विधायकों की जासूसी का…

SAPNA THAKUR | 24 फ़रवरी 2022 at 1:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर और मुकेश अग्निहोत्री में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऊना पटाखा फैक्ट्री मामले में सदन में वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में हर तरह से जांच हो रही है। जिसपर नेता प्रतिपत्रा मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि छह लोग ज़िंदा जल गए यह बड़ी घटना है।

ऊना पटाखा फैक्ट्री मामले में कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पेट्रोल पंप भी लगे, उसके लिए एक्सप्लोसिव का लाइसेंस चाहिए। एक्प्लोसिव एक्ट के तहत भी अफसरों पर कार्रवाई करें। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों से संबंधित सवाल और अन्य मसलों से संबंधित सवाल पर विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लिया कि राज्य सरकार गंभीर नहीं है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हालांकि मंत्री मारकंडा के जवाब देने के लिए उठने पर कुछ शांति हुई। प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपत्रा मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर विधायकों की जासूसी का भी आरोप लगाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें