Himachalnow/शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमएड की पहली प्रवेश मेरिट जारी की। शिक्षा विभागाध्यक्ष डाॅ. चमन लाल बंगा की ओर से जारी प्रवेश सूची में एचपीयू के शिक्षा विभाग की 50 सीटों के अलावा विवि से संबद्ध चार निजी कॉलेजों के लिए भी सीट आवंटन किया गया है।
आवंटन सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई है। सूची में शामिल छात्रों को 24 नवंबर तक ऑनलाइन तय फीस जमा करवाने को कहा गया है। तय समय सीमा में फीस जमा न करने पर सीटें मेरिट के आधार पर अगले छात्रों को आवंटित की जाएंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहली सूची में ओपन वर्ग की 10, एचपी कोटे की 22, एससी की सात, एसटी की चार, दिव्यांग श्रेणी की तीन, कल्चरल कोटे की दो और खेल कोटे की दो सीटें शामिल हैं। इसके अलावा बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 7 दिसंबर से शुरू होंगी और 14 तक चलेंगी। चौथे वर्ष की परीक्षाएं छह दिसंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group