HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में दिसंबर 2024 और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में जनवरी 2025 से वार्षिक समारोह आयोजित करने पर रोक लगा दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी स्कूल प्रिंसिपलों को पढ़ाई प्रभावित न होने के लिए इस बाबत आदेश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई का माहौल बनाए रखना है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि अब शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 30 नवंबर से पहले और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 31 दिसंबर से पहले वार्षिक समारोह करवाने होंगे। डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में 15 फरवरी 2025 से पहले वार्षिक समारोह करने होंगे। इसके बाद वार्षिक समारोह के आयोजन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस निर्णय से स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई का माहौल बनाए रखने में मदद मिलेगी। सभी स्कूल प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों को यह तय करना होगा कि निधार्रित तारीख के बाद किसी भी शिक्षण संस्थान में कोई समारोह आयोजित ना हो। इससे छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group