HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के चार जिलों – कांगड़ा, सोलन, ऊना और सिरमौर में धान की खरीद के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग ने किसानों से 27,000 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदने का लक्ष्य रखा है। विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है, जिससे किसान अपनी फसल बेचने के लिए नजदीकी मंडियों में आवेदन कर सकते हैं।
सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा 11,000 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि सोलन में 6,300 मीट्रिक टन, ऊना में 5,000 मीट्रिक टन और कांगड़ा में 4,700 मीट्रिक टन का लक्ष्य है। विभाग ने किसानों को धान की फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
इसके अलावा, प्रदेश सरकार किसानों से कोदे की खरीदारी भी करने जा रही है। सिरमौर, चंबा और जिला शिमला में कोदा खरीद के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं। कोदा को ब्लड प्रेशर और शुगर के लिए गुणकारी माना जाता है। विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है।