HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश गोसेवा समिति ने पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने गोसदनों को स्लाटर हाउस बताया था। समिति के सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि यह बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री अपने बयान को वापस नहीं लेते हैं, तो हिमाचल में करीब 260 गोशालाओं में बंधे 35,000 गोवंश को सड़कों पर छोड़ दिया जाएगा।
समिति ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है और लोग उनकी पूजा करते हैं। अगर हिमाचल प्रदेश में कोई गाय को काट रहा है तो उसे सजा दिलाना सरकार और मंत्री का काम है। उन्होंने यह भी कहा कि गोशालाओं की वजह से ही आज बहुत सारी पंचायत बेसहारा गोवंश से होने वाले नुकसान से बची हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समिति ने मुख्यमंत्री से भी सवाल किया है कि फरवरी के बजट भाषण में गोशालाओं के बजट को बढ़ाने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री ऐसा बयान देंगे तो कोई संस्था गोशाला नहीं चलाएगी। इस विवाद ने हिमाचल प्रदेश में गोशालाओं के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group