HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के व्यापार पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 10 जिलों में श्रृंखलाबद्ध तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में कांगड़ा, नूरपुर, चम्बा, ऊना, देहरा, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, मंडी और बिलासपुर जिलों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की गई।
पुलिस ने 7 अलग-अलग मामलों में 10 किलो चरस, 100 ग्राम चिट्टा पकड़ा है और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 8 लाख रुपए से अधिक की धनराशि और फोन तथा डिजिटल उपकरणों को भी जब्त किया है। चल एवं अचल संपत्तियों से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए तथा कुछ स्थानों से अवैध शराब भी जब्त की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस की यह कार्रवाई देर रात भी जारी रही। डीजीपी डा. अतुल वर्मा ने कहा कि यह ऑप्रेशन हिमाचल प्रदेश पुलिस की अवैध नशीली दवाओं के व्यापार से निपटने और हमारे समुदायों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुलिस सतर्क है और ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जारी रखेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group