HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के शैड्यूल में बदलाव होने की संभावना है। शिक्षा विभाग ने ब्लॉक स्तर से आए सुझावों का अध्ययन करने के बाद फाइनल प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा है। अगले वर्ष मार्च माह तक इसको लेकर निर्णय ले लिया जाएगा।
इस बदलाव के बाद विंटर, समर के अलावा फैस्टीवल की छुट्टियों में बदलाव होगा। सूत्रों के अनुसार ऊंचाई, मध्य व मैदानी क्षेत्रों के आने वाले स्कूलों में अभिभावक, शिक्षक व छात्रों की सहमति के साथ ही अवकाश होगा, ताकि किसी भी सर्द, गर्म या बरसात में छात्रों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा ने कहा कि अभी ब्लॉक स्तर से आए सुझावों पर मंथन होगा। इसके बाद फाइनल प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। सुझाव आए हैं कि सरकारी स्कूलों में 38 दिन का मानसून ब्रेक भी 22 जून की जगह जुलाई के पहले सप्ताह से 10 अगस्त तक किया जाए।