HNN/ धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में मार्च माह में दसवीं व जमा दो शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं संचालित करवाई जाएंगी, जिसमें प्रदेश भर के दसवीं व जमा दो कक्षा के करीब पौने दो लाख छात्र परीक्षा में भाग लेने वाले हैं।
परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में करीब 2258 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। बोर्ड की ओर से निजी स्कूलों में 240, जबकि 2018 परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में रहेंगे। एसओएस परीक्षा के लिए 213 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा की 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित और एसओएस परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। अभी तक बोर्ड प्रबंधन के पास पंजीकृत विद्यार्थियों में 10वीं में करीब 95 हजार, जबकि 12वीं कक्षा में 80 हजार के लगभग विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group