HNN/ धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में जो भी छात्र छात्राएं आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए जरूरी खबर आई है। बता दें प्रदेश के सरकारी और निजी आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया बुधवार यानी कल 28 जून से शुरू होगी। 28 जून से 19 जुलाई तक विभिन्न ट्रेड के लिए पहले दौर की आवेदन प्रक्रिया चलेगी।
28 जुलाई को पहले दौर के तहत संस्थानों में सीटें दी जाएंगी। चार अगस्त को विभिन्न ट्रेड के तहत मेरिट में रहने वाले आवेदकों की काउंसलिंग होंगी। दूसरे दौर के बाद अन्य राज्यों के दसवीं पास अभ्यर्थी भी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दो राउंड के बाद शेष बची सीटों के लिए ऑन स्पॉट दाखिले होंगे। ये 28 अगस्त से 31 अगस्त तक होंगे। व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निदेशालय सुंदरनगर ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग शेड्यूल एवं विवरण पुस्तिका प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आईटीआई में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 28 जून से 19 जुलाई तक होगी। 21 जुलाई को दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। पहले चरण की काउंसलिंग 28 जुलाई को होगी। खाली सीटों की जानकारी चार अगस्त को जारी की जाएगी।
दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी 14 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। 21 अगस्त को सीटों का आवंटन होगा। 25 अगस्त को खाली सीटों का ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group