लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत

Published ByPARUL Date Oct 12, 2024

HNN/ऊना

अंब अन्दौर-ऊना रेलवे ट्रैक पर चुरूडू के निकट एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि चुरूडू-टकारला रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर दौलतपुर से दिल्ली जा रही हिमाचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 40-45 के बीच है और वह प्रवासी लग रहा है।

पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए शव गृह ऊना में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर बढ़ रहे हादसे चिंता का विषय हैं। रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक होना चाहिए कि ट्रेन कभी भी ट्रैक पर आ सकती है। इसलिए वे रेलवे लाइन पर न चलें और न ही भूलकर लाइन को क्रॉस करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841