लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरोली में महिला से चाकू की नोक पर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है।

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
8 नवंबर, 2024 at 9:50 pm

Himachalnow/ऊना

हरोली मुख्यालय पर एक महिला से चाकू की नोक पर मोबाइल छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 नवंबर की है, जब महिला अपने घर से ऊना के लिए बस स्टैंड की ओर जा रही थी। तभी बाइक पर आए तीन सवारों में से एक व्यक्ति ने उसे चाकू से डराया और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। तफ्तीश में जानकारी मिली कि घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक का नंबर तक अंकित नहीं था। विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों व तफ्तीश के बाद पुलिस ने बाइक सहित दो लोगों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान ओंकार निवासी थिंडा तहसील गढ़शंकर और कर्णदीप निवासी बिंजो तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। हरोली थाना के प्रभारी सुनील संख्यान ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला के बयानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीन में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841