HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के पुलिस सहायता कक्ष भोटा के तहत आने वाले गांव घनसुई में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त 57 वर्षीय सुभाष चंद पुत्र अनंत राम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सुभाष 8 जुलाई को घर से बिना बताए कहीं चला गया। जब वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। देर शाम एक व्यक्ति ने सुभाष का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि सुभाष सेना सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त था। उधर, एसएचओ सदर संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group