HNN/शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। अब शादी व अन्य समारोहों के लिए लोग डिपो से सस्ती दरों पर तेल ले सकेंगे। इसके लिए शादी का कार्ड दिखाना होगा।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस बारे में खाद्य आपूर्ति निगम को पत्र लिखा है। यह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बजट घोषणा है। ऐसे में खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस महीने से इस योजना को सिर चढ़ाया जा सकता है। सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड पर डिपो में दो लीटर (एक रिफाइंड और एक सरसों) तेल दिया जा रहा है। अब सरकार ने व्यवस्था की है कि शादी व अन्य समारोह के लिए लोग डिपो से जरूरत के मुताबिक तेल ले सकेंगे। इसके लिए लोगों को शादी का कार्ड व समारोह के आयोजन के बारे में लिखित में बताना होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group