लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुंदरनगर में ट्रक से 600 पेटी बीयर बरामद, चालक हिरासत में

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / मंडी

पंजाब में बिक्री के लिए भेजी जा रही थी बीयर

सुंदरनगर में ट्रक से 600 पेटी बीयर : सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने रविवार रात भवाना फोरलेन पर नाके के दौरान एक ट्रक से 600 पेटी बीयर बरामद की है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बीयर पर ‘फाॅर सेल इन पंजाब’ का लेबल

पुलिस थाना प्रभारी बलदेव राज ने बताया कि नाके के दौरान ट्रक की तलाशी लेने पर बीयर की पेटियां बरामद हुईं, जिन पर “फाॅर सेल इन पंजाब” लिखा हुआ था। जब चालक से बीयर का परमिट मांगा गया, तो वह इसे पेश नहीं कर पाया।

एक व्यक्ति फरार, चालक पर मामला दर्ज

पुलिस ने ट्रक को थाना ले जाने के लिए कहा, इसी दौरान ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। ट्रक और बीयर को कब्जे में लेकर चालक प्रकाश चंद, पुत्र भगत राम, निवासी गांव कलर, डाकघर औहर, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जांच जारी

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि बीयर कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें