HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद वह मीडिया से भी रूबरू हुए। इस दौरान मीडिया को दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा जिसके लिए प्रदेश के कर्मचारी पिछले काफी वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से जो वायदे किए हैं वह उन पर खरा उतरेगी।
बताया कि हमने कर्मचारियों, किसानों, बागवानों, महिलाओं, स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र के लिए जो वादे किये है इन्हे हर हाल में पूरा करेंगे। हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे। बता दें कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी है जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा ओपीएस का है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करती है या नहीं।