नाहन
प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और उज्ज्वला योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा
शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश:
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सिरमौर जिले में अधोसंरचना के विकास के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने नगर पालिका नाहन, पांवटा साहिब और राजगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति:
बैठक में जानकारी दी गई कि नाहन में 317 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 39 आवास निर्माणाधीन हैं। पांवटा साहिब में 110 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि 78 आवासों पर कार्य जारी है। इसी तरह, राजगढ़ में 62 आवास बन चुके हैं और 14 पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।
सामाजिक सहायता योजनाओं के लाभ:
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत जिले में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4258 लाभार्थियों को 08.18 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है। विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 02.67 करोड़ रुपये व्यय कर 1142 महिलाओं को लाभांवित किया गया। दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 48 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण कार्य:
सांसद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाहन में 272 शौचालय और राजगढ़ में 146 शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 11,961 गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्य:
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलवाला भूड़ और पच्छाद के कोटि-पधोग में वर्ष 2019 से 2024 तक 38 विकासात्मक कार्य पूरे किए गए हैं, जबकि 12 अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
उपायुक्त सिरमौर का आश्वासन:
बैठक के दौरान उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों को लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सांसद सुरेश कश्यप को आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित:
इस अवसर पर विधायक पांवटा साहिब सुख राम चौधरी, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल और विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group