गिरिनगर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई मवेशी झुलसे, लाखों का नुकसान
गिरिनगर में भयंकर आग, कई परिवारों का उजड़ा आशियाना
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिनगर में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गुर्जर समुदाय के डेरे में अचानक आग लगने से 15 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिससे वहां रहने वाले करीब 100 लोग बेघर हो गए।
फायर ब्रिगेड की घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग
शाम करीब 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी तेज़ी से फैली कि झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। दमकल कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा आग लगने का कारण
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को इस अग्निकांड की वजह बताया जा रहा है। एक झोपड़ी में लगी आग ने देखते ही देखते आसपास की झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
मवेशी और घरेलू सामान जलकर खाक
इस आग में झोपड़ियों में रखा सारा सामान, नकदी, ज़रूरी दस्तावेज़ और तीन-चार मवेशी भी जलकर राख हो गए। प्रभावित परिवारों को इस अग्निकांड से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
प्रशासन ने प्रभावितों को मदद का भरोसा दिया
पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र के फायर ऑफिसर राम कुमार ने बताया कि देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया था। नुकसान का सही आकलन जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group