आईटीआई और नया बाजार में तीन युवकों से बरामद किया चिट्टा
HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में चिट्टे सहित तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जिला पुलिस की एसआईयू और नाहन थाना की टीमों द्वारा दो अलग-अलग मामलों में यह सफलता प्राप्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम गश्त के दौरान आईटीआई के समीप मौजूद थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान नवदीप पुत्र प्रीतम सिंह सैनी निवासी जब्बल का बाग की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे शक के आधार पर पकड़ लिया गया। इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के कब्जे से 4.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। तो वहीं दूसरे मामले में सदर थाना नाहन की पुलिस टीम बीती रात गश्त करते हुए नया बाजार पहुँची।
इस दौरान दो युवकों की गतिविधयों पर संदेह हुआ। जब दोनों युवकों शिवांशु लुहिया पुत्र सुभाष लुहिया और रमन शर्मा पुत्र राम लाल शर्मा की तलाशी ली तो कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाजा तीनों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी बबीता राणा ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group