साइबर ठगों ने यूके बैंक उपभोक्ता के खाते से उड़ाए 70 हजार

HNN / मानपुरा

पुलिस थाना मानपुरा के तहत एक साइबर ठग ने झांसा देकर यूको बैंक उपभोक्ता के खाते से 70 हजार रूपये पर हाथ साफ कर लिया। पीडि़त की शिकायत के बाद मानपुरा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सतपाल पुत्र सीता राम निवासी मानकपुर, डाकघर लोदीमाजरा ने बताया कि उसका खाता यूको बैंक की बद्दी ब्रांच में है।

इसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और व्यक्ति ने कहा कि उसके गूगल पे पर 7000 रूपये गल्ती से ट्रांस्फर हो गए हैं। उसने मुझे गूगल पे पर जाकर जॉक पे लोगो को टच करके आए हुए पैसे चैक करने को कहा। जैसे ही इसने गूगल पे पर जाकर जॉक पे लोगो को टच किया तो इसके खाते से 70 हजार रूपये कट गए।

इसने जब बैंक से स्टेटमेंट निकलवाई तो भी इसे कुछ पता नहीं चला। उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि मानपुरा पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।