लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

समर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी, खानपान और मस्ती का कंपलीट पैकेज

Ankita | 24 जून 2023 at 2:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पुलिस मैदान धर्मशाला में सस्ते दामों में मिल रहे देश-विदेश के बढ़िया उत्पाद, खाने की वैरायटी भी जी ललचाने वाली

HNN/ धर्मशाला

कांगड़ा वैली कार्निवल के बैनर तले पुलिस मैदान धर्मशाला में सजे समर शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों को खरीदारी का शानदार अवसर मिल रहा है। यहां सस्ते दामों में देश-विदेश के बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध हैं। वहीं, यहां मिल रही खाने की वैरायटी भी जी ललचाने वाली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

साथ ही फेस्टिवल में बच्चों के मनोरंजन की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। इस तरह यहां पूरे परिवार के साथ खरीदारी, खानपान और मस्ती का एक कम्पलीट पैकेज मिल रहा है। बता दें, 15 जून को आरंभ हुआ यह समर शॉपिंग फेस्टिवल 29 जून तक चलेगा।

समर शॉपिंग फेस्टिवल में इन उत्पादों की धूम
समर शॉपिंग फेस्टिवल में यूं तो रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर कपड़े, किचन, सजावट, फैशन के उत्पादों और फर्नीचर तक की खरीदारी के शानदार विकल्प उपलब्ध हैं, पर इनमें भी कुछ आइटम ऐसी हैं कि जिनकी लोगों में अधिक डिमांड है।

इनमें बनारसी साड़ी, फुलकारी सूट, जयपुरी कुर्ती, अफगान ड्राइ फ्रूट, सहारनपुरी फर्नीचर, बदोई कारपेट, कश्मीरी शॉल, क्रॉकरी और बॉम्बे क्लोथ एवं लहंगे की खूब मांग है।

एक ही जगह पर शॉपिंग, डाइनिंग और मनोरंजन भी
समर शॉपिंग फेस्टिवल में एक ही स्थान पर शॉपिंग, डाइनिंग और मनोरंजन के पैकेज से लोग काफी खुश हैं। परिवार समेत समर शॉपिंग फेस्टिवल का आनंद ले रही धर्मशाला सुनीता कुमारी का कहना है कि एक ही स्थान पर शानदार शॉपिंग के साथ ही यहां खाने की बेहतरीन वैरायटी का स्वाद लेने का अवसर मिलना अपने आप में मजेदार है।

कांगड़ा के पंकज वालिया बताते हैं कि साउथ इंडियन फूड, दिल्ली 6 की चटपटी चाट, सिक्किम समेत अन्य राज्यों की खाने की डिशेज सभी का जी ललचाने वाले ऑप्शन हैं। वहीं बच्चों के मनोरंजन को झूले, वॉटर बोट सुविधा सहित अन्य इंतजाम सोने पर सुहागे जैसे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें