HNN/ऊना
उना जिले के संतोषगढ़ में एक घर में दिनदिहाड़े चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने घर की दो अलमारियों से 45 हजार रुपये की नकदी और चांदी के गहने चोरी किए। घर का मालिक विजय कुमार लुधियाना में निजी कंपनी में कार्यरत है और उसकी पत्नी और पुत्रवधू घर में मौजूद नहीं थीं।
चोरी का पता उस समय चला जब गैस कंपनी के कर्मचारी बिल देने पहुंचे और घर का दरवाजा खुला पाया। पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। संतोषगढ़ पुलिस चौकी के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मामला दर्ज कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घर के मालिक विजय कुमार ने बताया कि चोरी में लगभग 45 हजार रुपये की नकदी और चांदी के गहने चोरी हुए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की उम्मीद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group