HNN/शिमला
शनिवार को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में संजौली मस्जिद मामले की महत्वपूर्ण सुनवाई होगी। इस मामले में अवैध निर्माण को लेकर वक्फ बोर्ड और मस्जिद कमेटी से जवाब तलब किया जा सकता है। निगम के कनिष्ठ अभियंता द्वारा की गई पैमाइश की ताजा रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी, जिसमें अवैध निर्माण की विस्तृत जानकारी होगी।
इस मामले में वक्फ बोर्ड ने पहले ही नगर निगम के अभियंता से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद आयुक्त ने कनिष्ठ अभियंता को ताजा रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या आज फैसला आएगा या फिर वक्फ बोर्ड जवाब देने के लिए और समय मांगेगा। मस्जिद कमेटी ने भी अपनी ओर से एक लिखित आवेदन नगर निगम को दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मस्जिद कमेटी का कहना है कि यदि आयुक्त कोर्ट से मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को गिराने के आदेश जारी होते हैं तो कमेटी खुद अवैध निर्माण गिराने को तैयार है। यह फैसला मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group