लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री नैना देवी में 15 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

SAPNA THAKUR | 16 अक्तूबर 2021 at 11:10 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रि के दसवें दिन हजारों की भीड़ जुटी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी के आने का इंतजार किया और मां के चरणों में शीश नवाया। श्री नैना देवी नवरात्र मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ तथा 15 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई।

मेले के समापन पर मेला पुलिस अधिकारी व डीएसपी श्रीनयनादेवी पूर्ण चंद सहित मंदिर न्यास के अधिकारियों ने आहुति डाली और कन्या पूजन किया। मंदिर के मुख्य पुजारी संदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नैना देवी में शांतिपूर्ण ढंग से मेले का समापन हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्रि पर लाखों भक्त मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। श्रद्धालुओं को भी प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई आरोपी का सख्ती से पालन कराया जा रहा था। उन्होंने जिला प्रशासन और मेले के दौरान मंदिर में तैनात जवानों का आभार प्रकट किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें