HNN/ बिलासपुर
विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में आज पांचवे नवरात्रे पर सुबह से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई है। दूर-दूर से भक्त मां के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। पांचवे नवरात्र पर आधी रात से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुट गई, अल सुबह तक लंबी लाइनें लग गईं। चौथे चैत्र नवरात्र पर 11 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
तीसरे नवरात्र पर मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 7.53 लाख नकदी, 25.300 ग्राम सोना, 1.105 किलो चांदी, 4 दीनार, 10 यूरो, 10 दिराम, 5 रॉयल्स, 1 डॉलर प्राप्त हुआ। मंदिर न्यास अधीक्षक जगदीश शर्मा ने कहा कि चैत्र नवरात्रों पर हजारों की तादाद में रोजाना श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group