लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुआ देवी साहिबा धरेच का आठ दिवसीय मेला

PARUL | 10 अक्तूबर 2024 at 2:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

निःसंतान दंपतियों की सूनी गोद भरती है माता जैईश्वरी

HNN/शिमला

कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरेच के केलिया घाट में जैईश्वरी माता के आठ दिवसीय दशहरा मेले वीरवार को आरंभ हुए । आठयो अथवा दुर्गाष्टमी के अवसर पर वीरवार को जैईश्वरी माता के प्राचीन मंदिर धरेच से माता की शोभा यात्रा पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों व शहनाई के साथ निकाली गई जोकि माता के केलिया घाट स्थित मंदिर में संपन हुई । जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया । मंदिर समिति एवं देवी के बजीर शिवराम शर्मा बताया कि धरेच में माता नगरकोटी का प्राचीन मंदिर है जोकि जैईश्वरी के नाम से प्रसिद्ध है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

परंपरा के अनुसार हर वर्ष शरद नवरात्रे की दुर्गा अष्टमी पर जैईश्वरी माता धरेच को घाट स्थित में प्राचीन मंदिर मौड़ में आगमन होता है जहां पर माता चौदश तिथि तक भक्तों को दर्शन देने के लिए विराजमान रहती है और शरद पूर्णिमा को वापिस अपने मंदिर धरेच में प्रवेश करती है । इस वर्ष सबसे बड़ा दशहरा मेला 13 अक्तूबर को मनाया जा रहा है जिसमें दूर दराज से असंख्य श्रद्धालु माता के दर्शन करके पुण्य कमाते हैं ।

सबसे अहम बात यह है कि इस मेले में देवी दर्शन ही आकषर्ण का केंद्र होते हैं इसके अलावा मेले में कोई अन्य गतिविधियां नहीं होती । इस मेले में विशेषकर लोग अपने छोटे बच्चों के मुंडन करवाने आते हैं । शिवराम शर्मा के अनुसार जैईश्वरी नगरकोटी माता बहुत प्रत्यक्ष देवी है और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है । विशेषकर निःसंतान दंपतियों की सूनी गोद देवी निश्चित रूप से भर देती है । उन्होने बताया कि अतीत में इस मंदिर में बलि प्रथा हुआ करती थी जिसे काफी वर्षों पहले मंदिर कमेटी द्वारा बंद कर दिया गया है ।

इस दौरान सबसे बड़ा मेला दशहरा के दूसरे दिन एकादशी को लगता है । जिसमें माता के दर्शनों के लिए जन सैलाब उमड़ता है । इस मंदिर में चावल के दाने प्रसाद रूप में दिए जाते हैंे जिसे लोग अपने घरों में सहेज कर रखते हैं ताकि किसी नाकारात्मक शक्ति का घर में प्रवेश न हो । वजीर ने बताया कि मेले के सुनियोजित ढंग से मनाने बारे स्थानीय स्तर पर सभी प्रबंध किए गए है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]