सर्दियों से पहले बिजली विभाग ने शुरू की तैयारी, 25 नवंबर तक काम पूरा होगा
HNN/शिमला
शिमला में सर्दियों से पहले बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए 25 नवंबर तक विभिन्न फीडरों में मुरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके दौरान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड प्रबंधन ने शेड्यूल जारी कर दिया है और सभी जेई व अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
बिजली विभाग के अनुसार, मुरम्मत कार्य के दौरान लाइन की चैकिंग के साथ बिजली पोल के पास लगते पेड़ों की कटाई व छंटाई भी की जाएगी। इसके अलावा, जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अधिक बाधित रहती है, वहां वैकल्पिक तारें बिछाई जाएंगी ताकि बिजली बाधित होने से दूसरी लाइन चालू की जा सके।
शिमला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी। सिटी एक्सियन तनुज गुप्ता ने कहा कि शहर में सर्दियों से पहले बिजली मुरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिससे सर्दियों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो।