लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में अज्ञात व्यक्ति ने युवक की मारपीट कर सड़क किनारे फेंका, मामला दर्ज

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
21 नवंबर, 2024 at 2:51 pm

Himachalnow/शिमला

शिमला के बालूगंज थाना के तहत एक युवक के साथ अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट करके उसे सड़क किनारे फेंक दिया। इस घटना में युवक घायल हो गया और उसे आई.जी.एम.सी. अस्पताल में उपचाराधीन है।

पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, ललित कुमार के पुत्र सागर अपनी कार में ऑकलैंड गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया। अगले दिन उसकी बहन ने समरहिल से फोन पर बताया कि सागर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारकर आर्टरैक स्कूल समरहिल के पास फेंक रखा है, जिसे इलाज के लिए आई.जी.एम.सी. अस्पताल पंहुचा दिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना की जांच जारी है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841