EDUCATION.jpg

शिक्षा विभाग ने यूजी कक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, इस दिन से आवेदन के लिए खुलेगा पोर्टल…..

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने एचपीयू और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के लिए नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश, अवकाश और परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार ही दोनों विश्वविद्यालयों से संबद्ध सरकारी और निजी डिग्री कॉलेजों प्रवेश, छुट्टियां और परीक्षाएं होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को इसी शेड्यूल के अनुसार ही नए सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

शेड्यूल के अनुसार तीस जून से कॉलेजों में यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुलेगा। यह 8 जुलाई तक खुला रहेगा। इस समय अवधि में ही विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आठ जुलाई को ही कॉलेज पहली प्रवेश मेरिट जारी करेंगे। 12 जुलाई को कॉलेजों की दूसरी लिस्ट जारी होगी, 13 और 14 जुलाई को फीस जमा करवाने का समय दिए जाने के बाद प्रथम वर्ष का 15 से 17 जुलाई तक पहला ओरिएंटेशन कार्यक्रम छात्रों के लिए कॉलेजों में करवाया जाएगा।

18 जुलाई से 10 नवंबर 2023 तक कॉलेजों में नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी। सत्र में कुल 217 वर्किंग डे होंगे, जिसमें कक्षाएं चलेंगी। सत्र में 5 जून से 29 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होंगी। 11 नवंबर से 15 नवंबर तक दिवाली ब्रेक रहेगा। जबकि एक जनवरी से 4 फरवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। सत्र में कुल 65 दिनों की छुट्टियां होंगी। यूजी डिग्री कोर्स की परीक्षाएं एक अप्रैल से 23 मई तक होंगी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी कॉलेजों को यूजी डिग्री कोर्स के सत्र 2023-24 को विवि की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ सभी संबद्ध कॉलेजों को इस संदर्भ में सूचित कर दिया है। कॉलेजों को इस शेड्यूल को फॉलो करते हुए ही प्रवेश, कक्षाएं और परीक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था करनी होगी। राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश भर के कॉलेजों में 29 जून तक गर्मियों की छुट्टियां है, 30 से कॉलेज खुलेंगे। इससे पहले ही राजधानी सहित सभी कॉलेजों ने नए सत्र में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर अपने प्रोस्पेक्टस अपलोड कर दिए है।


Posted

in

,

by

Tags: