लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिक्षा विभाग ने यूजी कक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, इस दिन से आवेदन के लिए खुलेगा पोर्टल…..

Ankita | 27 जून 2023 at 2:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने एचपीयू और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के लिए नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश, अवकाश और परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार ही दोनों विश्वविद्यालयों से संबद्ध सरकारी और निजी डिग्री कॉलेजों प्रवेश, छुट्टियां और परीक्षाएं होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को इसी शेड्यूल के अनुसार ही नए सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

शेड्यूल के अनुसार तीस जून से कॉलेजों में यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुलेगा। यह 8 जुलाई तक खुला रहेगा। इस समय अवधि में ही विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आठ जुलाई को ही कॉलेज पहली प्रवेश मेरिट जारी करेंगे। 12 जुलाई को कॉलेजों की दूसरी लिस्ट जारी होगी, 13 और 14 जुलाई को फीस जमा करवाने का समय दिए जाने के बाद प्रथम वर्ष का 15 से 17 जुलाई तक पहला ओरिएंटेशन कार्यक्रम छात्रों के लिए कॉलेजों में करवाया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

18 जुलाई से 10 नवंबर 2023 तक कॉलेजों में नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी। सत्र में कुल 217 वर्किंग डे होंगे, जिसमें कक्षाएं चलेंगी। सत्र में 5 जून से 29 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होंगी। 11 नवंबर से 15 नवंबर तक दिवाली ब्रेक रहेगा। जबकि एक जनवरी से 4 फरवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। सत्र में कुल 65 दिनों की छुट्टियां होंगी। यूजी डिग्री कोर्स की परीक्षाएं एक अप्रैल से 23 मई तक होंगी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी कॉलेजों को यूजी डिग्री कोर्स के सत्र 2023-24 को विवि की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ सभी संबद्ध कॉलेजों को इस संदर्भ में सूचित कर दिया है। कॉलेजों को इस शेड्यूल को फॉलो करते हुए ही प्रवेश, कक्षाएं और परीक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था करनी होगी। राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश भर के कॉलेजों में 29 जून तक गर्मियों की छुट्टियां है, 30 से कॉलेज खुलेंगे। इससे पहले ही राजधानी सहित सभी कॉलेजों ने नए सत्र में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर अपने प्रोस्पेक्टस अपलोड कर दिए है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें