HNN/ हमीरपुर
जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत चकमोह में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जलने का मामला सामने आया है। इस दौरान कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल गए जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। उपकरणों के जलने का मुख्य कारण बिजली का लोड बढ़ना बताया जा रहा है।
लिहाजा, पीड़ित परिवारों ने बिजली बोर्ड से उन्हें उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है ताकि इनकी भरपाई हो सके। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चकमोह में अचानक ही बिजली का लोड बढ़ गया। इस दौरान हाई वोल्टेज के चलते कई घरों में फ्रिज, टीवी, गीजर, बल्ब और सीसीटीवी कैमरे जल गए।
उधर, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड वतन सिंह मेहला ने कहा कि पेड़ की टहनी के टूटने के कारण न्यूट्रल तार टूट गया और वोल्टेज बढ़ जाने से उपकरण जले है।