लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा अध्यक्ष ने किया भुलकीनाला से पंजेहीनाल तक बनाने वाली सड़क का भूमि पूजन

NEHA | 3 अक्तूबर 2024 at 4:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

 जन-जन तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- कुलदीप सिंह पठानिया 

HNN/चंबा 

प्रदेश के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पेयजल जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलेरा में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 85.62 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 2.1 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने के पश्चात उपस्थित स्थानीय वासियों को संबोधित करते हुए कही। भुलकीनाला से पंजेहीनाल तक बनने वाली इस सड़क से गांव थत्ती तथा पंजेहीनाल की लगभग 500 की आबादी लाभान्वित होगी। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखों के नेतृत्व में प्रदेश चंहुमुखी विकास तथा गरीब कल्याण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि चुवाड़ी से चंबा के बीच लगभग 7 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण करना सरकार की प्राथमिकता है तथा इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार ने चार करोड रुपए का प्रावधान किया है। जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सुरंग का निर्माण बीओटी आधार पर करवाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए कई वित्तीय संस्थाओं के साथ बातचीत चल रही है।  कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सीआरआईएफ के तहत 52.82 करोड रुपए की लागत सिंहुता  से लाहड़ू तक  सड़क को स्तरोन्नत किया जा रहा है  लोक निर्माण विभाग मंडल चुवाड़ी के अंतर्गत नवार्ड के माध्यम से लगभग 34 करोड रुपए की लागत की आठ सड़कों का कार्य प्रगति पर है जबकि आर्थिक नवीनीकरण के तहत  इस क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पर 7 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ष 21 नई सड़कों का कार्य शुरू किया गया है जबकि इस वित वर्ष  में 121 नई सड़क शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में क्षेत्र की सभी ग्रामीण सड़कों को चरनवध तरीके से लोनिवि के अधीन कर बनाया जाएगा ताकि भविष्य में इनके मुरम्मत व रख रखाव की समस्या न हो। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व ग्राम पंचायत बलेरा के प्रधान मनजीत कुमार ग्राम पंचायत जिंयुता की प्रधान सपना तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर  हिमाचल प्रदेश वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, स्थानीय पंचायत प्रधान चमन लाल व उपप्रधान मनजीत कुमार, सपना प्रधान ग्राम पंचायत जिंऊता, सुभाष साहिल पूर्व जिला परिषद सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील कुमार के अलावा अनिल भारद्वाज एसडीएम डलहौजी, पारस अग्रवाल एसडीएम भटियात,  राजीव ठाकुर अधीक्षण अभियंता एचपीएससीबीएल डलहौजी, नरेन्द्र चौधरी अधिशासी अभियंता लोनिवि, अतुल अधिशासी अभियंता लोनिवि, राकेश ठाकुर अधिशासी अभियंता जल शक्ति, पंकज राठौर अधिशासी अभियंता एचपीएससीबीएल चुवाड़ी  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]