HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी में नेशनल हाईवे 305 वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है। हालांकि इस एनएच को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, मगर इस रास्ते पर पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने का क्रम जारी है। ऐसे में वाहन चालक इस जगह पर सावधानी से वाहन चलायें, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।
जानकारी के मुताबिक, भारी बरसात के कारण 4 दिन पहले लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे 305 आनी के किरण बाजार में बंद हो गया था। प्राधिकरण ने एलएनटी मशीनरी लगाकर मार्ग बहाली के कार्य में प्रगति लाई और शाम पौने पांच मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया। एनएच उप मंडल आनी के सहायक अभियन्ता ई. रुदमणी शर्मा ने बताया कि पहाड़ी से लगातार पत्थर व मलबा गिरने से एनएच प्राधिकरण को सड़क खोलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group