HNN/शिमला
अंब-अंदौरा और ऊना से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर शनिवार को ऊना के बसाल गांव के पास पथराव हुआ। इस घटना में ट्रेन के चार कोचों को नुकसान पहुंचा, जिसमें दो कोचों के शीशे टूट गए और दो के शीशों पर निशान पड़ गए। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई।
रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरएपीएफ और ऊना पुलिस की टीमें बसाल, त्यूड़ी और पनोह गांवों में रेलवे ट्रैक के आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही हैं।
रेलवे चौकी ऊना के कार्यवाहक प्रभारी मोहिंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।