लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लाहौल में एचआरटीसी बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची

Published ByNEHA Date Oct 14, 2024

HNN/कुल्लू

लाहौल घाटी में सोमवार सुबह एचआरटीसी केलांग डिपो की बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। इस बस में करीब 20 सवारियां सफर कर रही थीं। बस सलग्रां से उदयपुर की ओर आ रही थी और सुबह 7:00 बजे सलग्रां गांव से महज एक किमी की दूरी पर बस की रॉड टूट गई।

इस हादसे में बस के स्टीयरिंग ने काम करना बंद कर दिया, जिससे बस में सवार यात्रियों में दहशत मच गई। लेकिन बस चालक विक्की की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टाल दिया गया। चालक की सजगता के कारण सभी यात्री सुरक्षित हैं।

घटना के बाद घाटी के लोगों ने प्रदेश सरकार व एचआरटीसी के आलाधिकारियों से मांग की है कि केलांग डिपो में खटारा बसों को यहां के खतरनाक रूटों पर न चलाया जाए। लोगों का कहना है कि ऐसी बसों के संचालन से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841