Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले एसबीएन चौकीमन्यार के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीनियर सेकेंडरी स्कूल भलौण के प्रधानाचार्य अशवनी कुमार ने किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अंजलि भारद्वाज ने कार्यक्रम के दौरान शिविर में आयोजित होने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्ति, डिजिटल इंडिया,स्वच्छ भारत, पौधारोपण के प्रति जागरूकता विषय मुख्य रूप से शामिल रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश धीमान ने बताया कि इस प्रकार के शिवरों से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है। वहीं सुबह के सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों को योगाभ्यास करवाया गया।एनएसएस का आदर्श वाक्य है ” मैं नहीं, बल्कि आप”। उन्होंने कहा कि एनएसएस का मकसद छात्रों में सामाजिक कल्याण की भावना पैदा करना और उनके व्यक्तित्व निर्माण में मदद करना है। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अशवनी कुमार ने स्वयंसेवकों को अपने संबोधन में कहा कि नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य एवं उनके लाभ से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की अनमोल संपदा है। इस संपदा का सही निवेश करना बेहद जरूरी है। इसकी जिम्मेदारी विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता व परिवार की भी है। उन्होंने स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में नैतिकता, अनुशासन,सद्भावना पर नेतृत्व करने का पाठ पढ़ाता है। अतः आपको चाहिए कि इस सात दिवसीय सेवा कैंप में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करके समाज को एक नई दिशा देनी है। इस अवसर पर एसबीएन विद्यालय का अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group