लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय इंटीग्रेशन कैंप के लिए सिलेक्ट हुए नाहन महाविद्यालय के दो स्वयंसेवी, पूरे प्रदेश से चार

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
20 अक्तूबर, 2024 at 6:53 pm

HNN/नाहन

जिला सिरमौर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयंसेवी हिमांशु और समीक्षा का चयन पानीपत में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय इंटीग्रेशन कैंप के लिए हुआ है। यह कैंप 21 से 27 अक्टूबर तक एसडीपीजी महाविद्यालय पानीपत में आयोजित होगा, जिसमें पूरे भारत से चयनित श्रेष्ठ स्वयंसेवी हिस्सा लेंगे।NSS के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों से कुल चार स्वयंसेवी इस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से दो स्वयंसेवी नाहन महाविद्यालय से चुने गए हैं।

प्रो. लक्षिता ने बताया कि नाहन महाविद्यालय की NSS इकाई को यह अवसर पूर्व में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर प्राप्त हुआ है, जिसमें माय भारत पोर्टल, डिजिटल इंडिया, प्लास्टिक प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं।प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने हिमांशु और समीक्षा के साथ साथ समस्त NSS इकाई को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए स्वयंसेवियों से समाज सेवा के क्षेत्र में इसी तरह तत्पर रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हिमांशु लाल्टा और समीक्षा ने अपने सेवा कार्यों के माध्यम से कई सामुदायिक कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन हुआ।इस अवसर पर NSS समन्वयक अधिकारी डॉ. विनय शर्मा और चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय निदेशालय के युवा अधिकारी जय भगवान को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला नोडल अधिकारी NSS डॉ. पंकज चांडक ने इस चयन को स्वयंसेवियों की मेहनत और NSS के समर्पण का परिणाम बताया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841