मानुवाल में उर्वरक जागरूकता सप्ताह के तहत किसान सभा आयोजित

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उर्वरक जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आज मानुवाल कृषि सेवा सहकारी सभा में किसान सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में लगभग 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। यह जानकारी मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक ऊना भुवनेश पठानिया ने दी।

भुवनेश पठानिया ने बताया कि कार्यक्रम में डीबीटी पास मशीन से बिक्री की महत्ता व उर्वरकों के अनुदान पर चर्चा की गई। इसके अलावा किसानों को इफको नैनो यूरिया खाद के बारे भी जागरूक किया गया। भुवनेश पठानिया ने किसानों को बताया कि नैनो यूरिया पारंपरिक दानेदार यूरिया उर्वरक के उपयोग को कम करता है।

यूरिया के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद करता है जिससे किसानों को अधिक फायदा मिलता है। इस अवसर पर मानुवाल उपप्रधान लाल सिंह, सहकारी सभा के सचिव जोगा सिंह व विक्रेता राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags: