लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माता बाला सुंदरी गौशाला में नई सुविधा का शुभारंभ, डीसी ने दी जानकारी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

माता बाला सुंदरी गौशाला में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

Himachalnow/त्रिलोकपुर

ऑनलाइन दान सुविधा का शुभारंभ
डीसी सिरमौर एवं माता बाला सुंदरी गौशाला के अध्यक्ष सुमित खिमटा की अध्यक्षता में गौशाला परिसर में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक में गौशाला के विकास और संचालन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान डीसी ने गौशाला के लिए ऑनलाइन दान प्राप्त करने की सुविधा शुरू की और स्कैनर का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं भी गौशाला के लिए दान राशि दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुरम्मत व निर्माण कार्यों के आदेश
डीसी ने सहायक अभियंता मंदिर न्यास को गौशाला के दो शेड की छत की मुरम्मत और शेड से कम्युनिटी हॉल तक टाइल्स का रास्ता बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही गौशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए मासिक राशि की मांग को ध्यान में रखते हुए, वास्तविक लागत प्रदान करने की सहमति दी।

निराश्रित पशुओं की समस्या का समाधान
बैठक में नाहन शहर में बढ़ रही निराश्रित पशुओं की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई। डीसी ने उपनिदेशक पशुपालन विभाग और कार्यकारी अधिकारी नाहन को समन्वय स्थापित कर इन पशुओं को काऊ सेंचुरी कोटला बड़ोग भिजवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कम क्षमता वाली गौशालाओं का ब्यौरा उपलब्ध कराने को भी कहा।

आवारा कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर निर्माण
डीसी ने आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान हेतु डॉग शेल्टर के निर्माण के लिए स्थान चयन करने के निर्देश कार्यकारी अधिकारी नाहन को दिए। साथ ही, उन्होंने गौशाला में गोबर से बने उत्पादों जैसे लॉग्स, गमले और खाद की प्रदर्शनी आयोजित करने का सुझाव दिया।

समिति के अधिकारी और सदस्य रहे उपस्थित
बैठक में समिति की उपाध्यक्ष डॉ. नीरू शबनम, संजीव शर्मा, सतीश राणा, राजेंद्र बंसल, सुनील गौढ़, सहायक अभियंता मंदिर न्यास और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गौशाला की आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]