लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माउंटेन मार्शल आर्ट्स डोजो नाहन के इन तीन बच्चों ने पास की येलो बेल्ट परीक्षा

हिमाचलनाउ डेस्क | 10 नवंबर 2024 at 6:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

व्हाइट टाइगर मार्शल आर्ट्स अकादमी सोलन में आयोजित हुई बेल्ट परीक्षा

नाहनः सिरमौर जिला के मुख्यालय में चल रही माउंटेन मार्शल आर्ट्स डोजो नाहन (MMAD) के तीन बच्चों ने येलो बेल्ट परीक्षा उतीर्ण कर अकादमी के साथ साथ जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है. यह परीक्षा 9 नवंबर को जिला सोलन स्थित व्हाइट टाइगर मार्शल आर्ट्स अकादमी में ली गई थी.

इस परीक्षा में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने कराटे का प्रदर्शन किया. इस दौरान नाहन अकादमी की शिफा, फराज और दिव्यांश शर्मा ने अपनी कराटे की कला का अद्भुत प्रदर्शन कर इस परीक्षा को उतीर्ण किया. 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डोजो एवं डब्ल्यूएसकेएफ के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई प्रवीण कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि अकादमी के तीन बच्चों ने जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा प्रदेश की वर्ल्ड शोतोकन कराटे फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश (WSKF) की ओर से आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान मुख्य परीक्षक इकबाल मलिक और जिला सिरमौर की WSKF और MMAD नाहन के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई प्रवीण कुमार मौजूद रहे. 

सेंसेई प्रवीण कुमार ने बताया कि ये तीनों छात्र-छात्रा नाहन से संबंध रखते हैं. उन्होंने बताया कि तीनों को बेल्ट के साथ साथ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है. प्रवीण ने बताया कि इस परीक्षा में मुख्य तौर पर काता और कुमिते के साथ कराटे की बेसिक तकनीक को परखा गया

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें