लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महिला डाकिया के घर में फिर मिले डाक से भरे बोरे

PRIYANKA THAKUR | 13 अक्तूबर 2021 at 10:09 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डाक अधिकारियों पर लापरवाही बरतने पर गिर सकती है गाज

HNN / मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर में पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार महिला डाकिया के घर में फिर से डाक से भरी बोरियां मिली हैं। इस डाक को बांटा नहीं गया है। डाक विभाग डाक की सही संख्या को पता लगाने में जुटा हुआ है। घर वालों को जैसे ही महिला के बेड बॉक्स और ट्रंक में पड़े पत्र दिखे तो उन्होंने तुरंत विभाग को इस संबंध में सूचित किया। सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बोरियों में डाक भरकर डाकघर सरकाघाट ले गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विभाग की ओर से बुधवार यानि आज इनकी गिनती की जाएगी और इसके बाद लोगों तक इन पत्रों को पहुंचाया जाएगा। बता दे कि मंगलवार को जब महिला डाकिया के बच्चों के लिए उनके परिजन बेड बॉक्स और ट्रंक में कपड़े निकालने लगे तो वे हैरान हो गए। उन्होंने देखा कि बेडबॉक्स और ट्रंक में हजारों पत्र पड़े हुए थे। इनमें सबसे अधिक आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रियां सहित अन्य तरह के जरूरी कागजात मिले।

उधर, डाकघरों के मंडी स्थित वरिष्ठ अधीक्षक सुभाष चौपड़ा ने बताया कि यह एक गम्भीर मामला है जिसमें दोषी कर्मचारियों पर आपराधिक मामला भी दर्ज कराया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें