लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

NEHA | 28 सितंबर 2024 at 7:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विभिन्न प्रतियोगिताओं में तपस्या, शिवम, दिव्या और मुस्कान ने अपनी प्रतिभा दिखाई, प्राचार्य ने सर्वांगीण विकास पर जोर दिया

HNN/नाहन

डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में “सृजन: अनलीश क्रिएटिविटी” बैनर तले विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप वन समिति द्वारा 23 सितंबर से 28 सितंबर तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन किया गया जिसमें विजयी रहे विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रेमराज भारद्वाज द्वारा पुरस्कृत किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम के आरंभ सरस्वती माता के समक्ष द्वीप प्रज्वलन से हुआ। नंदिनी और स्नेहा ने स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रो ट्विंकल ने सभी का स्वागत करते हुए भाषण प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता के फाइनल का आगाज किया जिसमें अव्वल रहे 8 एवम 4 क्रमश विद्यार्थियों की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात प्रो रीना चौहान,प्रो विनोद तथा प्रो रजत ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई।

समन्वयक प्रो रीना चौहान ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में तपस्या, अनीश एवम शिवम वादविवाद में शिवम व दिव्या की टीम , मुस्कान व सिद्धांत की टीम द्वितीय तथा अजय व निखिल की टीम तृतीय, रंगोली में अंजली, सुधा और अंजली, कार्टूनिंग में सत्यम, खुशी व दृज, पोस्टर मेकिंग में श्रेया, अनन्या व विदिशा, कोलाज मेकिंग में अंजनी,अनन्या एवम खुशी, प्रश्नोत्तरी, क्ले मॉडलिंग में अजय, मुकेश चित्रकला में विदिशा, वृंदा और अजय और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रियांशु, विशाल एवम मुकुल क्रमश प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रहें।

इस पूरे सप्ताह चले कार्यक्रम में प्रो ऋचा कंवर, डॉ सरिता बंसल, डॉ अनूप कुमार,प्रो बी.आर.ठाकुर प्रो कमल डोगरा,प्रो सलोनी सूद एवम प्रो रीना चौहान ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने अपने संवाद में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में रचनात्मक गतिविधियों की ओर रुझान एवम प्रतिभागिता बढ़ाने हेतु सृजन कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ उत्तमा पांडेय, डॉ नीलकांत, सृजन समिति के सदस्य प्रो मनोज, प्रो विनोद, प्रो प्रीति, प्रो ट्विंकल, प्रो लक्षिता, बचना राम उपस्थित रहें। प्रो विनोद ने अंत में प्राचार्य, स्टाफ सदस्य, समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें