HNN/मंडी
नवरात्र के दौरान सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। टमाटर की कीमतें 70 रुपये उछाल के साथ 140 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं। लहसुन 300 रुपये से बढ़कर 350 रुपये किलो पर पहुंच गया है। शिमला मिर्च और हरा मटर 150 रुपये जबकि फ्रासबीन और फूल गोभी 80 रुपये पर पहुंच गई है।
बीते माह 30 रुपये किलो मिलने वाला खीरा अब 60 रुपये पर पहुंच गया है। भिंडी, बैंगन, पत्ता गोभी, गंडयाली 50 रुपये और अरबी 60 रुपये किलो पर पहुंच गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सब्जी की महंगाई से सभी वर्गों को परेशानी हो रही है। अधिकतर लोग अब पाव भर सब्जी लेते हैं, जबकि पहले एक किलो या आधा किलो लेते थे। ग्राहक सब्जी की कीमत सुनकर दुकान छोड़कर आगे बढ़ जा रहे हैं।
मंडी जिले में बंगलुरू से टमाटर आ रहा है, जिससे मांग अधिक व सप्लाई कम होना भी दाम बढ़ने का एक कारण है। स्थानीय स्तर पर टमाटर व अन्य सब्जियों की उपलब्धता नहीं होने से बाहरी राज्यों से ही सप्लाई हो रही है। सप्लाई बढ़ने पर दाम गिरेंगे। नवरात्र का समापन 12 अक्तूबर को हो जाएगा, इसके बाद सब्जी की कीमतों में गिरावट आती है या दाम और बढ़ेंगे, यह उस वक्त ही पता चलेगा।