HNN/मंडी
मंडी के विकास खंड बालीचौकी की पंचायत थाटा में उपचुनाव में एक अनोखा मामला सामने आया। पति के निधन के बाद खाली हुए उपप्रधान पद पर पत्नी कौशल्या देवी बिना किसी प्रचार के निर्वाचित हो गईं। चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबले में उन्हें 357 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 193 मत मिले।
दिवंगत उपप्रधान दीपक कुमार की सामाजिक कार्यों में सक्रियता के कारण लोगों ने उनकी पत्नी पर चुनाव लड़ने का दवाब डाला। कौशल्या देवी ने शुरू में चुनाव लड़ने से इनकार किया, लेकिन लोगों की भावनाओं को समझकर उन्होंने पर्चा भरा। बिना प्रचार के ही उन्हें जनता का समर्थन मिला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नवनिर्वाचित उपप्रधान कौशल्या देवी ने कहा कि वह अपने पति के बताए मार्ग पर चलते हुए जनता की सेवा करेंगी। उन्होंने लोगों की भावनाओं को सम्मान देने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया। देर रात उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group