लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ब्रेक फेल लेकिन हादसा टला : हिमाचल की बस घर में घुसी, सभी यात्री सुरक्षित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
30 नवंबर, 2024 at 3:17 pm

चालक की सूझबूझ से 30-35 यात्रियों की जान बच गई और कोई चोटिल नहीं हुआ। हादसे में एक दुकान को नुकसान।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा बस हादसा होने से बच गया। एचआरटीसी की बस, जो धैल से सुजानपुर जा रही थी, मोड़ पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर एक घर से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 30-35 यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।

चालक की सूझबूझ ने बचाई यात्रियों की जान

ब्रेक फेल होने के बावजूद चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को नियंत्रण में रखा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस के घर से टकराने के दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल था, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी।

स्थानीय दुकान को हुआ नुकसान

हादसे में एक स्थानीय दुकान को नुकसान पहुंचा, जिससे दुकानदार को लगभग 30,000 रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गनीमत रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ । स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841