लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर में 90 लाख रुपये से महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी लगेंगे

PARUL | 27 अक्तूबर 2024 at 4:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/बिलासपुर

बिलासपुर नगर में असामाजिक और अवैध धंधों पर नजर रखने के लिए 90 लाख रुपये की लागत से महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को एक संयुक्त संवाद कार्यक्रम में दी।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, नगर परिषद, व्यापार मंडल, पंचायती राज प्रतिनिधियों और पत्रकारों ने हिस्सा लिया। एसपी संदीप धवल ने कहा कि सीसीटीवी लगाने से शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में बिलासपुर शहर में नशे के बढ़ते मामलों, यातायात व्यवस्था और बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के पंजीकरण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें