Himachalnow/बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मलयावर की ओर जाने वाले फोरलेन लिंक रोड पर एक संदिग्ध वाहन को रोका। तलाश में कार में सवार व्यक्ति के पास से 547.58 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस टीम ने आरोपी युवक की पहचान चतर सिंह (35), पुत्र ओम चंद, निवासी गांव चट्टोगी, डाकघर थलोट, तहसील औट, जिला मंडी, के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि नशे के खिलाफ इस प्रकार के अभियान लगातार चलाए जाएंगे और संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समाज से नशे की बुराइयों को समाप्त करने में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group